स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण निदेशालय निदेशक ने किया ग्राम पंचायत बाछरैन का निरीक्षण: कार्यों की प्रगति के संबंध में ब्लॉक समन्वयक पंचायत समिति की बैठक आयोजित

Nov 8, 2024 - 20:25
 0
स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण निदेशालय निदेशक ने किया ग्राम पंचायत बाछरैन का निरीक्षण: कार्यों की प्रगति के संबंध में ब्लॉक समन्वयक पंचायत समिति की बैठक आयोजित

भरतपुर, 08 नवम्बर। निदेशक स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण निदेशालय, जयपुर से सलोनी खेमका के साथ 2 सदस्यीय दल अशोक पारीक (संयुक्त निदेशक), बलवीर (सहायक अभियंता) द्वारा 7 नवम्बर को जयपुर से आगमन के दौरान भरतपुर स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत बाछरैन पंचायत समिति भुसावर में सामुदायिक शौचालय, कचरा संग्रहण केन्द्र, पिंक टॉयलेट आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया।
 अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिशद विनय मित्र ने बताया कि शुक्रवार को निदेशक एवं सीईओ जिला परिशद मुदुल सिंह, अशोक पारीक (संयुक्त निदेशक) द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन सिंह जिला डीग के साथ स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में ब्लॉक समन्वयक पंचायत समिति की बैठक ली गयी। बैठक में योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालयों का भुगतान कराने तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसरों तथा एसएलडब्ल्यूएम के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराकर भुगतान के निर्देश प्रदान किये तथा 19 नवम्बर 2024 को “विश्व शौचालय दिवस“ पर सभी सामुदायिक स्वच्छता परिसरों एवं पिंक शौचालयों को क्रियाशील बनाकर उपयोगी बनाने के निर्देश प्रदान किये गये। माह दिसम्बर प्रथम सप्ताह तक जिले को आवंटित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश भी प्रदान किये। जिला एवं पंचायत समिति स्तर व अव्यतीत राशि को रीसफल कराने हेतु निदेशालय पत्र भिजवाने के निर्देश प्रदान किये गये।
बैठक के अन्त में निदेशक द्वारा आरआरसी में कचरा एकत्रित तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में पानी व्यवस्था तथा सुचारू रूप से उपयोग में लिये जाने के निर्देश प्रदान किये। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिशद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी प्रहलाद सिंह, जिला परियोजना समन्वयक विमल कुमार, हिंमाशु शर्मा एम एण्ड डी कम एमआई एस एवं सहायक अभियंता पंचायत समिति वैर, ग्राम विकास अधिकारी, एवं सरपंच एवं वार्ड पंच के साथ ग्राम पंचायत बांछरैन के ग्रामवासियों द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................