साइबर क्राइम के विरुद्ध एसपी के तेवर हुए सख्त, ऑपरेशन एंटी वायरस 2.O में पुलिस टीमों ने दी कई जगह दबिश
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
गत कुछ समय से पुलिस मुख्यालय द्वारा ऑपरेशन एंटी वायरस 2.O चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत साइबर अपराधीयों की पहचान कर उनकी धर पकड़ की जा रही है।
ऑनलाइन ठगी और सेक्सटॉर्शन के विरुद्ध एसपी की कड़क कार्यवाही
इस संदर्भ में मिडिया से बात करते हुए खैरथल-तिजारा जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस अपराधीयों के विरुद्ध सख्त कदम उठा रही है। ऑपरेशन एंटी वायरस 2.O के अंतर्गत पुलिस की दस टीमों द्वारा विभिन्न इलाकों में दबिश देकर लगभग 100 अपराधियों की पहचान कर इनमें से कुछ लोगों को दस्तयाब किया है। इन अपराधियों से बरामद संदिग्ध सामाग्री की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह कार्यवाही अभी जारी है जिसके बारे में शीघ्र ही खुलासे किए जाएंगे। ज्ञात हो कि खैरथल जिले के एसपी मनीष कुमार चौधरी अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाकर निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं।