सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने वाली प्रसूताओं की सुविधाओं में हुआ विस्तार
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसुताओं को दिए जा रहे निःशुल्क भोजन एवं परिवहन सुविधा की दर में वृद्धि की गई है। सुविधाओं में हुई वृद्धि को लेकर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खैरथल तिजारा की ओर से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय भिवाड़ी एवं सैटेलाइट अस्पताल खैरथल सहित समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के चिकित्साअधिकारियों को पत्र जारी करते हुए प्रसुताओं को सुविधाओं में हुए विस्तार से लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खैरथल तिजारा डॉ. अरविंद गेट ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत राजकीय चिकित्सालयों में प्रसव के समय भर्ती रहने के दौरान प्रसुताओं को निःशुल्क भोजन दिए जाने का प्रावधान है। पूर्व में सरकार द्वारा इस योजना में प्रसूता को प्रतिदिन 100 रुपए भोजन मद के लिए दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर 150 रुपए किया गया है। साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं प्रसुताओं को निःशुल्क परिवहन 104 एवं 108 वाहन उपलबध नहीं होने की स्थिति में निजी वाहन एवं अधिकृत निजी वाहन पर व्यय राशि प्रथम 12 किलोमीटर तक 125 से बढ़ाकर 250 रुपए, 12 से 25 किलोमीटर तक 250 से बढ़ाकर 500 रुपए तथा 25 किलोमीटर से अधिक दुरी पर 7 रुपए प्रति किलोमीटर के स्थान पर 9 रुपए प्रति किलोमीटर दिया जाएगा। सीएमएचओ ने सभी सरकारी अस्पतालों में तुरंत प्रभाव से बढ़ी हुई दरों के साथ ये सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।