जय श्री श्याम के जयकारों से गूंजा किशनगढ़ बास

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) समीपवर्ती किशनगढ़ बास में फाल्गुन माह की एकादशी के अवसर पर श्याम प्रेमियों की ध्वजा पद यात्रा में श्याम बाबा के जयकारो एवं डीजे पर बजते श्याम भजन से किशनगढ़ बास कस्बा बाबा श्याम के रंग में रंग गया।
बाबा खाटू श्याम प्रेमी सुनील बतरा ने बताया कि सोमवार को बास कृपाल नगर में स्थित श्री श्याम मंदिर पर प्रातः 5:00 बजे से ध्वजा लेकर पद यात्रियों का आना आरंभ हो गया था वही किशनगढ़ कस्बे से बिहारी जी मंदिर, माता का मंदिर, गरीब नाथ मंदिर, शनि देव मंदिर एवं अनेक गांवों से डीजे की धुन पर नाचते हुए श्रद्धालु हाथों में ध्वजा लेकर श्री श्याम मंदिर पहुंच कर बाबा श्याम के दर्शन कर मन्नतें मांगी इस मौके पर अनेक श्रद्धालुओं ने रास्तों में मीठे जल एवं फल तथा पानी की सेवाएं की । माता का मंदिर से ध्वजा पदयात्रा का संचालन मैं भी सेवादारी हूं ग्रुप के सदस्यों ने किया। इस अवसर पर नरेश मंघनानी, हिमांशु बतरा,भरत ,नीरज ,अक्षय, दीपक ,करण ,नितिन अंश ने अपनी सेवाएं दी।






