भृगुसंहिता के विशेषज्ञ पण्डित नाथूलाल व्यास हुए पंचतत्व में विलीन
ज्योतिष नगरी कारोई के साथ ही भीलवाड़ा जिले को भी दिलाई देश विदेश में ख्यातिनाम पहचान
गुरला (बद्रीलाल माली) भृगुसंहिता के विद्वान विशेषज्ञ और भृगुसंहिता के जरिए भविष्यवाणी करके ज्योतिष नगरी कारोई कलां के साथ ही भीलवाड़ा जिले के नाम को भी एस्ट्रोलॉजी जगत में देश-विदेश में अपनी एक ख्यातनाम पहचान बनाने वाले भविष्यवक्ता वयोवृद्ध पण्डित नाथू लाल व्यास ने आज तड़के 5 बजे अंतिम सांस ली। जिनका आज दोपहर 2 बजे पूर्णतः वैदिक मंत्रोच्चार के साथ करोई कलां स्थित मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस तरह आज वो 90 वर्ष से ऊपर की आयु के होकर पंचतत्व में विलीन हो गए।
-पण्डित व्यास ने कुछ इस तरह दिलाई ज्योतिष नगरी को खास पहचान, भविष्य जानने पहुँचें थे कई नेता, अभिनेता, सन्त, महंत भी।
-जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित कारोई कलां कस्बा जिले ही नहीं राजस्थान की ज्योतिष नगरी के नाम से पहचाने जाने वाले ज्योतिष नगरी कारोई में चुनाव से पहले ही अनेको पार्टियों के नेता यहां टिकिट की मनौति मांगने और अपने भविष्य को जानने पण्डित व्यास के पास पहुँच जाते थे। और चुनाव से पहले टिकट के लिए पूछताछ करके अपना राजनीतिक भविष्य भी जानते थे।
चुनाव के उन दिनों में मानों कारोई गांव में कोई भव्य मेला लगा हो और ये मेला भी कोई साधारण नहीं, बल्कि नेताओं का मेला होता। वैसे तो करोई के हर तीसरे घर में एक ज्योतिषी हैं। मगर यहां की ज्योतिष इतनी प्रसिद्ध हैं कि नेता, अभिनेता, अधिकारी, सन्त महंत यहां तक की विदेशी मेहमान भी अपना भविष्य जानने पहूँचते रहे हैं। कुछ इसी वजह के चलते राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित देश की राजधानी से भी कई नेता अभीनेता पण्डित नाथू लाल व्यास के यहाँ पहुँचे और अपना भविष्य भी जाना।
-ये आये नेता, अभिनेता, मंत्री, अधिकारी, सन्त व महंत।
पण्डित व्यास के पास राजस्थान की भूतपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की बहन और मध्यप्रदेश की मंत्री रह चुकी यशोधरा राजे के साथ ही, राष्ट्रपति रह चुकी प्रतिभा पाटिल, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अमरसिंह, जयाप्रदा, चीफ जस्टिस महता, पंजाब के भूतपूर्व राज्यपाल वी पी सिंह, जैन समाज के सन्त शिव मुनि, डांग के हनुमान मंदिर के महंत सरजुदास महाराज सहित कई अधिकारी और आमजन भी पण्डित व्यास के पास पहुँचते रहे हैं
-ये नेता आये ज्योतिष नगरी कारोई, पण्डित व्यास ने किया था देश की पहली एटीएम मशीन का शुभारंभ।
वर्ष 2016 के मई माह मे बैंक ऑफ बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की प्रदेशभर की 750 शाखाओं में सबसे पहली एटीम मशीन की सेवाएं कारोई में पण्डित व्यास ने फीता काट कर की थी। इसी तरह जुलाई 2016 में हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप महता भी अपना भविष्य जानने हेतु पंडित नाथुलाल व्यास से मिलने कारोई पहुँचे थे। वर्ष 2016 के ही नवम्बर माह में जैन समाज के संत आचार्य शिव मुनी सहित 7 संत भी पंडित व्यास से अपना भविष्य जानने पहुँचे थे।
अक्टूम्बर 2018 में भूतपूर्व राजस्थान सरकार के मुख्यसचेतक रह चुके कालू लाल गुर्जर भी पहुँचे ज्योतिष नगरी अपना राजनीतिक भविष्य जानने पहुँचे थे। पण्डित व्यास ने वर्ष 2018 में अस्वस्थ होने के बावजूद भी व्हील चेयर पर जाकर अपना मतदान किया था। कोविड जैसी महामारी के चलते सीनियर सिटीजन प्राथमिकता की श्रेणी में आये पण्डित व्यास ने जुलाई 2021 में कोविशिल्ड का पहला टिका लगवाया था। इसी तरह फरवरी 2022 में पंजाब के पूर्व राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के पूर्व प्रसाशक वी पी सिंह भी पण्डित व्यास से मिलने ज्योतिष नगरी कारोई पहुँचे थे।
-भावुक हो गए थे पण्डित व्यास, महंत सरजुदास महाराज से मिलकर।
ज्योतिष नगरी कारोई के बाहर राजमार्ग पर स्थित हनुमान तलेटी में स्थापित लेटे साँवरिया हनुमानजी के प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर सन्तजनों के साथ पधारे डांग के हनुमान मंदिर के महंत सरजुदास महाराज जब पण्डित नाथू लाल व्यास की कुशलक्षेम पूछने उनके आवास पहुँचे तो पण्डित व्यास महंत सरजुदास को अपने समक्ष पाकर भावुक हो गए थे।