एमपी के 4 और राजस्थान के 6 जिलों के 29 सटोरिये गिरफ्तार: 10.87 लाख रुपए बरामद, 1 करोड़ के लग्जरी वाहन जब्त
कारोई पुलिस ने 9 लग्जरी वाहन, 12 दो पहिया व सभी आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए
गुरला: (बद्रीलाल माली) कारोई पुलिस ने बुधवार को घोड़ी दाना पर दांव लगाते 29 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 10 लाख 87 हजार 50 रुपए बरामद हुए। एक करोड़ के करीब लग्जरी वाहन जब्त किए। 12 टू वकीलर व सभी के मोबाइल जब्त किए। कारई के पास सुंदरपुरा में एपी फार्म हाउस पर सटोरियों ने अपना अड्डा बना रखा था। यहां मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर, जावद, आगर और राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, शाहपुरा, ब्यावर, कोटा, अजमेर जिले के सटोरिये दांव लगाने आए थे।
कारोई धानाधिकारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एपी फार्म हाउस सुंदरपुरा में जुआं चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची। फार्म हाउस की घेराबंदी की। फार्म हाउस के अंदर 29 जने घोड़ा दाना पर दांव लगाते मिले।
गिरफ्तार आरोपियों में 26 साल के युवा और 70 साल के बुजुर्ग भी शामिल
पुलिस ने दांव लगाते मिले 33 वर्षीय अनिल पुत्र अशोक पटवा निवासी आसावरा थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ़, 48 वर्षीय हीरा लाल पुत्र जम्मुमल सिंधी निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा, 42 वर्षीय पंकज पुत्र विजय कुमार जैन निवासी माणिक चौक जावदा थाना जाक्दा जिला नीमच एमपी, 53 वपीय महबूब अली पुत्र इब्राहिम मुसलमान निवासी आना सागर पुष्कर रोड पुलिस चौकी भाना गंज जिला अजमेर 50 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र बालूराम खटीक निवासी पंचमुखी रोड दादाबाड़ी थाना भौमगंज भीलवाड़ा 35 वर्षीय मुकेश पुत्र रामसुख खटीक निवासी खटीक मोहल्ला शाहपुरा, 40 वर्षीय सोनू चौहान पुत्र चंद्रभान सिंह राजपूत निवासी रेलवे स्टेशन थाना सिटी कोतवाली जिला मंदसौर एमपी 34 वर्षीय मनोहर पुत्र सागरमल शर्मा निवासी सूरज कॉलोनी नयागांव थाना जावदा जिला नीमच एमपी, 32 वर्षीय शाहरुख पुत्र अब्दुल जब्बार मुसलमान निवासी लुहारिया जाट थाना रतनगढ़ जिला नीमच एमपी, 45 वर्षीय सिद्दीक पुत्र कसन खां मुसलमान निवासी नयापुरा मंदसौर, 62 वर्षीय मोहम्मद यामिन पुत्र मोहम्मद आकिल खां निवासी कंधी मोहल्ला निम्बाहेड़ा जिल्ला चित्तौड़गढ़, 43 वर्षीय गिरिश पुत्र सागरमल जैन निवासी बडौद जिला आगर एमपी, 26 वयीय शरीक पुत्र छोटे मियां मुसलमान निवासी कंपी मोहल्ला निम्बाहेड़ा 69 वर्षीय रफीक मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अहमद मुसलमान निवासी रावला चौक थाना भीमगंज जिला भीलवाड़ा, 49 वर्षीय राजेंद्र पुत्र ईश्वर लाल माली निवासी शाहपुरा मोहल्ला मालियास हतार्थ व्याकर आरपूर्णा कॉलोनी ब्यावर, 42 वर्षीय मुजफ्फर शेख पुत्र सेफुटीन मुसलमान निवासी भोपालपुरा रोड शास्त्रीनगर थाना कोतवाली जिला भीलवाड़ा, 30 वर्षीय फकार खान पुत्र शाहिद खान निवासी छावनी एक मीनार मस्जिद के पास गुमानपुरा कोटा 27 वर्षीय मुकेश पुत्र शंकर लौहार निवासी इंदिरा कॉलोनी जवाजा थाना जवाजा जिला ब्यावर, 33 वर्षीय कुलदीप पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी गांधी मार्ग जावद थाना जावद जिला नीमच एम्पी, 43 वर्षीय मदनसिंह चौहान पुत्र नवलसिंह चौहान निवासी संजय कॉलोनी थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा, 37 वर्षीय मुकेश पुत्र छोटूराम जाट निवासी शास्त्रीनगर थाना सिविल लाइन अजमेर, 40 वर्षीय योगेश पुत्र सत्यनारायण सेन निवासी कनावटी थाना नीमच एमपी, 47 वर्षीय चहत पुत्र निर्मल जैन निवासी यंग ब्रदर्स टैगोर मार्ग थाना नीमच छावनी 32 वर्षीय इकबाल मोहम्मद पुत्र सद्दीक मोहम्मद मुस्स्लमान निवासी सांगानेरी गेट गुल नगरी सुभाषनगर भीलवाड़ा, 42 वर्षीय सुरेश पुत्र मदन बंजारा निवासी अनकपुरा थाना महावीर नगर कोटा, 44 वर्षीय तबरेज जलील अहमद मुसलमान निवासी बापू बस्ती निबाहेड़ा चित्तौड़गढ़, 26 वर्षीय समीर पुत्र अब्दुल माजिद मुसलमान निवासी छोटा कसई मोहल्ला निबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़, 46 वर्षीय शाहिद पुत्र महबूब खां मुसलमान निवासी नयापुरा मंदसौर, 30 वर्षीय बसंती लाल पुत्र गोवर्धन सोनी निवासी तिलक नगर थाना भीमगंज भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया।