हर घर खुशहाली कार्यक्रम: राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों का भव्य उत्सव
रन फॉर विकसित राजस्थान से हुई राज्य सरकार के वर्षगांठ कार्यक्रमों की शुरूआत, सैकड़ो स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देखी जिला विकास प्रदर्शनी
खैरथल-तिजारा, 12 दिसंबर। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित "हर घर खुशहाली" कार्यक्रम का शुभारंभ खैरथल-तिजारा जिला मुख्यालय पर हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ रन फॉर विकसित राजस्थान से हुआ, जिसमें जिले के विद्यालयों और महाविद्यालय के हजारों विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। दौड़ का रूट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान से शुरू होकर अंबेडकर सर्किल से होते हुए नगर परिषद , वापस पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल मैदान में समाप्त की गई। इस दौड़ को जिला कलक्टर किशोर कुमार और किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामदेव सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन
सुबह 10 बजे खैरथल स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलक्टर किशोर कुमार और पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने फिता काटकर किया। उन्होंने प्रदर्शनी में विभागों की स्टालों में विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, राजीविका, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, लेबर विभाग, स्वायत शासन विभाग, राजीविका सहित अन्य विभागों द्वारा गत 1 वर्ष में किए गए कार्यों की झलक देखने को मिली।
इस अवसर पर पूर्व विधायक यादव ने कहा, "राजस्थान सरकार ने एक वर्ष में जो विकास कार्य किए हैं, वह जनता की भलाई और प्रगति का प्रतीक हैं। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इस प्रदर्शनी में आकर राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को नजदीक से जानें।"
- राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
सुबह 11 बजे मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन और रोजगार उत्सव का सीधा प्रसारण खैरथल के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, जिला अध्यक्ष उम्मैद भाया और अन्य गणमान्य लोग एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा:
"युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना हमारी प्राथमिकता है। आज हम 15,338 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रहे हैं। साथ ही 83,934 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर, हमने युवाओं के उज्जवल भविष्य का संकल्प लिया है।"
- जिले में नियुक्ति पत्र वितरण और प्रोत्साहन
खैरथल में जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान 97 युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान मौके पर प्रतीकात्मक रूप से 10 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल और 10 विद्यार्थियों को टेबलेट प्रदान कर जिले भर में साइकिल व टेबलेट वितरण का शुभारंभ किया गया। नव नियुक्ति पाकर दिव्या शर्मा एवं अंजली वर्मा ने कार्यक्रम के दौरान अपनी खुशी व्यक्त कर सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कौशिक ने कुशलता से किया। उल्लेखनीय है कि 13 दिसम्बर, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे किसान सम्मेलन कार्यक्रम पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल के सभागार में आयोजित किया जाएगा।