रामगढ़ में पालिका के पार्षदों ने ज्ञापन सौपा: ईओं का तबादला होने पर पार्षदों का गुस्सा फूटा
पालिका में विरोध प्रदर्शन पर बैठे पार्षद,मुख्यमंत्री के नाम स्थानांतरण रुकवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन,राजनीतिक का शिकार हुआ रामगढ़ का विकास कार्य

रामगढ़ नगर पालिका में अधिशासी अधिकारियों के तबादले की 3 साल के अंतराल में लंबी लिस्ट बनती जा रही है । नगरपालिका बनने के बाद से अब तक करीबन 28 अधिशासी अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं । नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल अग्रवाल को रामगढ़ नगर पालिका का 20 दिन पहले ही अधिशासी अधिकारी लगाया था जिन्होंने 20 दिन में ही विकास कार्यों की रफ्तार पकड़ ली थी लेकिन राज्य सरकार के आदेशानुसार उनका तबादला कर दिया गया । सोमवार को दोपहर 2 बजे रामगढ़ नगर पालिका के सभी पार्षद इकट्ठा हुए और अधिशासी अधिकारी के तबादले का विरोध जताते हुए नगर पालिका में पट्टी बिछाकर बैठ गए । उसके पश्चात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नाम एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद को ज्ञापन सौपा ।
पालिका के पार्षद दौलत राम प्रजापत,चंद्रपाल शर्मा, चंचल भारद्वाज,भुवनेश यादव, निवाज खान,फूलवती, कल्लाराम, सोनम गुप्ता, पिंकी सोनी ने बताया कि रामगढ़ नगर पालिका को बने केवल 3 वर्ष हुए हैं जिसमें अधिशासी अधिकारियों के तबादलों की तो लंबी लिस्ट बनती जा रही है । 20 दिन पहले ही रामगढ़ नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी राहुल गोयल को अधिशासी अधिकारी पद का चार्ज संभाला जिन्होंने रामगढ़ नगर पालिका में 20 दिन के अंतराल में ही कस्बे के मूल मुद्दों को पहली पैरायटी में लेकर कार्य शुरू किया मूल समस्या थी पानी के निकास सड़क और कस्बे में बंदरों को आतंक इन समस्याओं पर ध्यान देते हुए उनसे निजात दिलाने के लिए कार्य भी शुरू कर दिया लेकिन राज्य सरकार के आदेशानुसार उनका तबादला कर दिया गया इसी के विरोध में सभी नगर पालिका के पार्षदों ने नगर पालिका में विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को मुख्यमंत्री व सांसद के नाम ज्ञापन सौपा गया है । हमारी मांग है कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का स्थानांतरण रोका जाए यही सरकार से मांगे । इस मौके पर गौरव सोनी,राजेश,ललित, मछला देवी, ललिता देशराज तमाम नगर पालिका के पार्षद मौजूद रहे ।






