लोग रात में जशन मनाते है, युवा कार्यकर्ता लगातार 10 वीं साल जरूरतमंदों के तन ढक उनके साथ मनाएंगे अंगेजी नववर्ष

Dec 30, 2024 - 17:44
 0
लोग रात में जशन मनाते है, युवा कार्यकर्ता लगातार 10 वीं साल जरूरतमंदों के तन ढक उनके साथ मनाएंगे अंगेजी नववर्ष

रामगढ़ (अलवर) लोग रात में जशन मनाते है , युवा कार्यकर्ता लगातार 10वि साल जरूरतमंदों के तन ढक उनके साथ अंगेजी नववर्ष मनाएंगे और खुशहाली की कामना करेगे। युवा ब्राह्मण सभा परिवार के अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया आज से 10वर्ष पूर्व 31 दिसम्बर को युवा कार्यकर्ताओं के 7 सदस्यों ने ठिठुरती सर्दी में जरूरतमन्द लोगो को सड़कों पर परेशान होता देखा वही कुछ लोग अंगेजी नववर्ष के आनन्द में झूम रहे थे, जरूरतमंद एवं असहाय लोग ठंड में ठिठुरते हुए नम आंखों से उन सभी को झूमते हुए देख रहे थे और फिर वही जमीन पर सो गए ।

युवा कार्यकर्ताओ ने विचार किया , क्यो ना कुछ फिजूलखर्ची कम कर जरूरतमन्द लोगो के लिये कुछ अच्छा योगदान करें , फिर क्या था अगले ही वर्ष से कुछ कम्बलों और  पुराने कपड़ो के साथ पहुँच गए 31 दिसम्बर की रात जरूरतमन्द लोगो के साथ अंगेजी नववर्ष मनाने । आज लगभग 150 से अधिक सदस्यों की आर्थिक सहायता से 500 कम्बल , 101 गर्म जरसिया एवं जूतों (महीलाओं , पुरषों एवं बच्चो )के साथ मिठाई का वितरण प्रत्येक वर्ष युवा कार्यकर्ता कर रहे है ।

स्कीम 3 में आयोजित हुई बैठक में निर्णय  लिया कि लगातार 9 वर्षों से इस तरह आयोजित कर रहे कार्यक्रम को इस वर्ष भी दिनांक 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को जरूरतमंद एवं असहायजन के लिए 500 कंबल , गरम जर्सिया , जूतों के साथ मिठाई का वितरण का निर्णय लिया गया।  31 दिसंबर को रात्रि 9 बजे से गर्म वस्त्र एवं कंबलों का वितरण किया जाएगा साथ ही रात्रि में राष्ट्र और प्रदेश की खुशहाली के लिये युवा कार्यकर्ता कार्यक्रम का समापन त्रिपोलिया महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत किया जाएगा ।

उन्होंने बताया युवा कार्यकर्ता विमंदित पुनर्वास ग्रह, अनाथालय ,वृद्ध आश्रम ,झुग्गी झोपड़ी, बस एवं रेलवे स्टेशन, रेन बसेरा ,फुटपाथ , सरकारी अस्पताल आदि पर वितरण कर अंग्रेजी नववर्ष जरूरतमंद एवं असहाय जन के साथ मनाएगा । बैठक में ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा, शिव चरण कमल, डॉक्टर विनोद शर्मा ,हरिओम कटारा,पंकज शर्मा,राजेंद्र शर्मा ,एड.नवनीत तिवाडी, पियुष , नितिंन भाल , राहुल पटेल ,सचिन तिवाड़ी,एड. आरडी शर्मा ,विशाल शर्मा,रामबाबू शर्मा ,नितेश शर्मा ,नितिन भारद्वाज, राजेश शर्मा  ,मोहन शर्मा ,सुनील शर्मा, गौरव शर्मा,दीपक शर्मा ,आदित्य शर्मा आदि उपस्थित रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................