बड़ला विद्यालय के अजय मीना बाल संसद के प्रधानमंत्री चुने गए

Sep 4, 2023 - 17:27
Sep 4, 2023 - 19:07
 0
बड़ला विद्यालय के अजय मीना बाल संसद के प्रधानमंत्री चुने गए
फ़ोटो/मतदान प्रक्रिया को समझते स्कूली बच्चे

राजगढ़। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ला में स्कूल बच्चों के व्यक्तित्व विकास को लेकर प्रधानाध्यापक गणेशाराम चौधरी की अगवाई में सोमवार को लोकतांत्रिक तरीके से बाल संसद का चुनाव कराया गया । चुनाव में आठवीं कक्षा के छात्र अजय मीणा को प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित हुए। वहीं मौके पर ही उन्हें जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हुए पद वह गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मौके पर ही विद्यालय के शिक्षक और नेशनल मोटीवेटर दिनेश कुमार सैनी ने बताया की विद्यालय में प्रबंधन में सहभागिता के मद्देनजर बाल संसद का निर्वाचन कराया जाता है। ताकि बच्चों के अंदर कुशल नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास का गुरु मंत्र सिखाया जा सके।
विद्यालय के सभी बच्चों को बाल संसद की मेहता उद्देश्य व लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत गठन प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई। चुनावी प्रक्रिया को लोकतांत्रिक तरीके से करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया और सभी बच्चों को चुनाव की विभिन्न तिथियां के नामांकन,नाम वापसी,चुनाव चिन्ह की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। सोमवार को विद्यालय के सभी बच्चों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।चुनाव संपन्न कराए जाने के बाद मत पत्रों की गिनती में सर्वाधिक मत प्रत्याशी अजय कुमार मीणा को बाल संसद का प्रधानमंत्री घोषित किया गया।चुनाव प्रक्रिया में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री गणेश राम चौधरी,सुनीता,भागश्री,नीमलता और सौरव का अहम योगदान रहा सभी बच्चों को मत पेटी से होने वाले चुनाव के बारे में समझाया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow