गुंजा जारवाल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय व परिवार का किया नाम रोशन
राजगढ़,अलवर (महेन्द्र अवस्थी )
राजगढ़ कहा जाता है कि मेहनत से सफलता पाई जा सकती है, ऐसा ही राजगढ़ के चिकित्सक डॉ. शलेन्द्र मीणा की बेटी गुंजा ने कर दिखाया है। उसने एसआरएन विद्यलय में अध्ययन कर सीबीएसई के दसवीं में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर विधालय में टॉप किया हैं। गूंजा ने उसकी मेहनत में परिवार और स्कूल शिक्षकों का भरपुर सहयोग रहा। गूंजा ने बिना ट्यूशन पढ़े ही इस सफलता को हासिल किया है। गुंजा ने बताया कि स्कूल से घर आकर स्कूल का होमवर्क करने के बाद प्रतिदिन 6 घंटे तक पढ़ाई की। इस दौरान गुंजा ने कहा कि कभी भी असफलता से हार नहीं माननी चाहिए व उन्हें दोबारा कड़ी मेहनत से आगे की तैयारी कर फिर से कोशिश करनी चाहिए। गुंजा का सपना इंजीनियर बन देश की सेवा करने का है। वहीं गूंजा के पिता डॉ शलेन्द्र मीणा ने बताया कि गुंजा को शुरू से ही पढ़ने के साथ व्यायाम व योग का शौक है। उसकी मेहनत में सबसे ज्यादा योगदान उसकी माँ जो पेशे से कॉलेज लेक्चरर है का रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वास था कि उनकी बेटी एक दिन उनके परिवार का नाम रोशन करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर मां-बाप को अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए।