संत निरंकारी मंडल ने संत समागम का किया आयोजन
नौगावा (छगन चेतीवाल) नौगावा नगरपालिका में संत निरंकारी मंडल नौगावा के द्वारा सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित के पावन सानिध्य में रविवार को चंडीगढ़ बास पंजाबी मार्केट नौगावा में में विशाल निरंकारी संत समागम का भव्य रूप में आयोजन किया गया। समागम में नौगावा व आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित हुए और सत्संग में सतगुरु के प्रवचनों का श्रवण कर आशीष प्राप्त किया।
सत्संगी ने बताया की परमात्मा को जानकर प्रेम भावना से भक्ति की जाए तो वह प्रेमा- भक्ति बन जाती है हर एक में परमात्मा है और हर कोई श्रेष्ठ है इस भाव से विचरण करे तो भेदभाव समाप्त हो सकता है निःस्वार्थ रूप से सेवा का भाव तथा एक- दूसरे के साथ सहयोग करते हुए जीवन जीना ही मानवता है सदैव सरबत के भले की बात रखनी है। संत का हृदय हर एक के लिए पिघल जाता है और अपने पराए का भेद मिट जाता है, केवल शारीरिक रूप से ही इंसान नहीं बनना बल्कि मानव मात्र के प्रति मानवता झलकनी चाहिए। परमात्मा को अपने दिल में बिठाएंगे तभी मानवता के प्रति प्यार होगा हर इंसान को कीचड़ में कमल की तरह खिलना चाहिए आसपास का माहौल खराब होने के बावजूद भी हमें अपने जीवन को निखारना चाहिए।