जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े :एक पक्ष ने की फायरिंग,दूसरे पक्ष ने मोटर गैराज में आग लगा दीं
भरतपुर। जिले के बयाना कस्बे में रिलायंस पेट्रोल पंप के आगे जमीन विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए जिसमें एक पक्ष ने पिस्टल और 12 बोर बंदूक से फायरिंग की जबकि दूसरे पक्ष ने मोटर गैराज में आग लगा दीं। प्राप्त जानकारी अनुसार पेट्रोल पंप के सामने 800 वर्ग गज जमीन को लेकर अंबा टॉकीज निवासी बाइक शोरूम मालिक भागसिंह सूपा और किसान समंदर गुर्जर के बीच डेढ़ साल से विवाद चल रहा है। दो दिन पहले नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अंकुर जैन और राजस्व विभाग द्वारा पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश की गई थी जिसपर दोनों पक्षों द्वारा सहमति भी जताई गई थी। रविवार को जब किसान समंदर गुर्जर जमीन पर निर्माण कराने के लिए पहुंचा तो भागसिंह पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस बीच भागसिंह के एक मोटर गैराज में आग लग गई जिसपर भागसिंह पक्ष ने समंदर सिंह पक्ष पर गैराज में आग लगाने का आरोप लगाया। भागसिंह का बेटा जैनेंद्र सिंह इस दौरान हाथ में लाइसेंसी पिस्टल लिए नजर आया तथा पिस्टल से भी फायरिंग किए जाने का आरोप लगाए गया है साथ ही उसके पक्ष के लोगों ने 12 बोर बंदूक से फायरिंग भी की तथा दुकान के शीशे भी फोड़ दिए। एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश कर झगड़ा शांत कराया तथा दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है जबकि फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है। मौके से दो खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं जबकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय