वीर तेजाजी जाट सेवा समिति नारायणपुर ने जनसंपर्क अभियान किया शुरू
नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) वीर तेजाजी जाट सेवा समिति नारायणपुर अध्यक्ष रोशन लाल भोंकर के नेतृत्व में संपर्क अभियान जारी किया गया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि समिति का क्षेत्र तहसील नारायणपुर है। हमने अभी तक तहसील नारायणपुर के ग्राम ज्ञानपुरा, चौहान का बास, नया बास, नरसिंहपुरा, विजयपुरा, बसई जोगियान, कानूगाली, चतरपुरा गांवों के समाज के लोगों से संपर्क कर लिया तथा समिति के बारे में अवगत कराया जा रहा है, आगे भी अभियान जारी रहेगा। समिति सचिव महेंद्र भादू, कोषाध्यक्ष संदीप नागा ने बताया कि समिति का सर्वसम्मति का निर्णय है कि समाज के प्रत्येक परिवार से ₹100 सदस्य शुल्क समिति के विकास कार्य हेतु लिया जाए। श्रद्धा भावना से अधिक सहयोग कितना भी हो सकता है। उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त हरि सिंह हवलदार तथा सेवानिवृत धूडाराम हवलदार, डॉ भीम सिंह सनवाल ने बताया कि समिति का मूल उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना गरीब, अनाथ, असहाय परिवार के विद्यार्थी जो आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन सुविधाओं के अभाव में आगे नहीं बढ़ रहे हैं, उनको समिति के द्वारा सुविधा प्राप्त हो तथा सामाजिक कुरीतियां दूर हो। इस उद्देश्य से यह समिति कार्य कर रही है जनसंपर्क के माध्यम से समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा है।