खैरथल थाना पुलिस ने की अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
ख़ैरथल-तिजारा (मुकेश कुमार)
ख़ैरथल थाना पुलिस ने गांव गिरवास की पहाड़ियों में अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ ही अवैध खनन में प्रयुक्त चार ट्रैक्टर, ट्रॉली, व कंप्रेसर मशीन को जब्त किया है। अवैध खनन गतिविधियों में शामिल कर आरोपी इस प्रकार से हैं 1. दीपचंद बावरिया, 2. परमानंद बावरिया, 3. हेतराम बावरिया 4. सूबे सिंह बावरिया। खैरथल थाना पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर कहा है कि अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध जारी रहेगी प्रभावी कार्यवाही।