खेलों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, सात पदक जीतकर युवाओं ने किया वृक्षारोपण
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में जिला स्तरीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं का सम्मान किया गया, साथ ही युवाओं ने अपनी माताओं और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि जिला एथलेटिक्स संघ अलवर के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा में महाविद्यालय में अध्ययनरत युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम ऊँचा किया।
इन खेलों में बबलू सिंह ने बाधा दौड़ में कांस्य पदक, अजीत सिंह ने लंबी कूद में रजत पदक, कोमल ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक तथा 1500 मीटर में रजत पदक, अंशु लोहतिया ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, लंबी कूद में कांस्य पदक तथा आरती ने 200 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किए। महाविद्यालय की खेल समिति के सदस्य साक्षी जैन, राजवीर सिंह मीणा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार के निर्देशन में इन युवाओं का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इसी क्रम में इन युवाओं ने पर्यावरण समिति द्वारा आयोजित तथा राज्य सरकार द्वारा निर्देशित अमृत पर्यावरण महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एक पेड़ माँ के नाम अभियान को साकार रूप देते हुए अपनी इस उपलब्धि पर निर्माणाधीन महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कर अपनी-अपनी माताओं और भारत माँ के प्रति श्रद्धा के भाव व्यक्त किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य विक्रम सिंह मीणा, प्रभुदयाल, कस्तूरी देवी आदि भी उपस्थित रहे।