सस्मिता फाउंडेशन द्वारा गुरु गोबिंद सिंह जयंती का आयोजन
खैरथल-तिजारा (मुकेश कुमार)
सस्मिता फाउंडेशन ने 6 जनवरी 2025 को गुरु गोबिंद सिंह जयंती के शुभ अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन सैदपुर, भिवाड़ी में गरीब बच्चों के साथ मिलकर किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्ष सस्मिता त्रिपाठी के साथ एकता वर्मा, बीबी बंसल रेवती और अन्य टीम सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य न केवल बच्चों को अपनी कला प्रतिभा दिखाने का अवसर देना था, बल्कि उन्हें गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन और शिक्षाओं के बारे में जागरूक करना भी था।
सस्मिता फाउंडेशन ने बच्चों को गुरु गोबिंद सिंह जी की महानता, उनके साहस, निस्वार्थ सेवा, धर्म और मानवता के प्रति उनके समर्पण के बारे में बताया। बच्चों को यह प्रेरणा दी गई कि वे गुरु गोबिंद सिंह जी के आदर्शों का अनुसरण करें और जीवन में सच्चाई, ईमानदारी और परोपकार के मार्ग पर चलें। फाउंडेशन के सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कल्याण के कार्यों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम का समापन बच्चों के बीच खेल कूद के साथ समापन किए। सस्मिता फाउंडेशन का यह प्रयास समाज के वंचित वर्गों के बच्चों में खुशियां बांटने और उन्हें प्रेरित करने के अपने मिशन की दिशा में एक सराहनीय कदम है।