सड़क सुरक्षा माह: एनएचएआई द्वारा चालकों तथा परिचालकों को फायर फाइटिंग का दिया प्रशिक्षण, बेसहारा पशुओं के गले में बांधे रेडियम के पट्टे
कोटपूतली-बहरोड़, 10 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रशासन तथा विभिन्न विभागों द्वारा अनेकों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी कड़ी में आज एनएचएआई द्वारा चालकों तथा परिचालकों को अग्निशमन विभाग द्वारा दुर्घटना के दौरान फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम की पट्टी बांधी गई। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने बताया कि अग्निशमन कर्मी सड़क सुरक्षा में, विशेषकर दुर्घटनाओं के दौरान, महत्वपूर्ण एवं बहुमुखी भूमिका निभाते हैं।
उनकी विशेषज्ञता केवल आग बुझाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें आपातकालीन प्रतिक्रिया गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है जो जीवन और संपत्तियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
जब कोई सड़क दुर्घटना होती है, तो अग्निशमन कर्मी सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों में से होते हैं । वे घटनास्थल पर विशेष उपकरण और प्रशिक्षण लेकर आते हैं, जिससे वे "जॉज़-ऑफ-लाइफ" जैसे उपकरणों का उपयोग करके फंसे हुए पीड़ितों को मुक्त कराने में सक्षम होते हैं। इसी कड़ी में हर दिन होने वाले सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए हाईवे रोड पर अंधेरे में खड़े बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाए। जिससे वाहन चालकों को बेसहारा पशु दूर से ही नजर आ सके तथा दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
- भारत कुमार शर्मा