गण्डराला का बास के विधालय में मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सकट. क्षेत्र की नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के नारायणपुर गांव के गण्डराला का बास विधालय में शुक्रवार को महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से द हंस फाउंडेशन के डॉ. रोहित जाखड़ (एम एम यू-1) एवं उनकी टीम के द्वारा विधालय परिसर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का समन्वय श्रुति पांडे द्वारा किया गया, जिसमें सरपंच मुकेश मंडावरी और प्रधानाचार्य रामकिशोर मीना ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के तहत महिलाओं और किशोरियों को सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए। साथ ही, मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। सत्र में महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई रखने और संक्रमण से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
वही डॉ. रोहित जाखड़ और उनकी टीम के नेतृत्व में संवादात्मक सत्र आयोजित किए, जिसमें महिलाओं को स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उन्हें व्यावहारिक सुझाव और जानकारी प्रदान की गई ताकि वे मासिक धर्म स्वच्छता का बेहतर प्रबंधन कर सकें।
कार्यक्रम में सरपंच मुकेश मंडावरी ने कहा कि यह पहल क्षेत्र की महिलाओं को स्वस्थ और गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वही विधालय के प्रधानाचार्य रामकिशोर मीना ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसी जागरूकता लड़कियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति शिक्षित करने में मदद करेगी।
यह कार्यक्रम गाँव में महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट