कोटपूतली-बहरोड़ जिले मे विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्डहीन परिवारों को मिलेंगे पट्टे
2 अक्टूबर को पंचायत समिति कोटपूतली के सभागार में होगा जिला स्तरीय समारोह
कोटपूतली-बहरोड़, 1 अक्टूबर। विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु श्रेणी के आवासहीन परिवारों को 2 अक्टूबर 2024 को पट्टे दिये जायेंगे। राज्य स्तर, जिला स्तर और पंचायत समिति स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में चयनित लाभार्थियों को पट्टे वितरित किये जायेंगे। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का लाईव प्रसारण जिला, पंचायत और ग्राम स्तर पर किया जायेगा।
एसीईओ रामनिवास ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्डहीन परिवारों को पट्टे दिये जायेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम 2 अक्टूबर को पंचायत समिति कोटपूतली के सभागार में दोपहर 12 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में विधायकगण, जनप्रतिनिधि सहित आमजन की भागीदारी रहेगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल चयनित लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। जिला स्तर पर एसीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये हैं।
- भारत कुमार शर्मा