खैरथल महाविद्यालय में हुआ सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

Jan 10, 2025 - 18:45
Jan 10, 2025 - 18:48
 0
खैरथल महाविद्यालय में हुआ सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

खैरथल (हीरालाल भूरानी) 
     राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के  समापन पर युवाओं ने प्रेरक प्रस्तुतियाँ दीं। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि शिविर के समापन के अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों ने कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने क्षेत्र के सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए सदैव महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए सहयोग देने का आग्रह किया। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों में हीरालाल भूरानी,प्रमोद खंडेलवाल, बबलू मेहता, मनोज परमार,  प्रमोद केवलानी, दिनेश मुखीजा, रूपचंद भारती आदि पत्रकारगणों का प्राचार्य ने स्मृतिचिह्न भेंट कर महाविद्यालय को निरन्तर सहयोग करने के लिए आभार जताया।

पत्रकार प्रतिनिधि के रूप में बोलते हुए प्रमोद केवलानी ने युवाओं को देश सेवा में निरन्तर तत्पर रहने का संदेश दिया और महाविद्यालय को भविष्य में भी इसी प्रकार सकारात्मक सहयोग देने का विश्वास जताया। उससे पूर्व महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने सात दिवस के अथक परिश्रम से तैयार किए गए एनएसएस गार्डन को महाविद्यालय को समर्पित किया। प्राचार्य ने सभी स्वयंसेवकों के अनथक प्रयत्नों से निर्मित बगीचे को महाविद्यालय की एक अभूतपूर्व उपलब्धि बताया। सांस्कृतिक सत्र में खुशी सोनी, रजनदीप कौर, परवीना, रुचिका, जाह्नवी, यश्मी, प्रीति आदि ने भावपूर्ण राजस्थानी गीतों पर लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां प्रदान कीं। प्राचार्य व अतिथियों ने लोकेश बच्चानी, हितेंद्र सिंह, प्रीति, रुचिका, मनीषा, अजीत, बबलू, रौनक, पंकज, खुशी सोनी को विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए सम्मानित किया। महाविद्यालय को दो सौ पचास पौधे सहयोग के रूप में देने के लिए स्टार प्रिंटर के निदेशक अली मोहम्मद को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक ने समस्त स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................