मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: जिला स्तरीय कार्यक्रम का 12 को बीडीए ऑडिटोरियम में आयोजन
मुख्यमंत्री नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअली करेंगे संवाद
भरतपुर, 11 जनवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम 12 जनवरी को भरतपुर विकास प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में प्रात: 11.30 बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में जल संसाधन एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत भी शामिल होंगेl इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअली संवाद करेंगे एवं उन्हें संबोधित करेंगे। जिला स्तर के कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुडेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य आवंटित करते हुए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला कोषाधिकारी आशापाल मोर्या को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र एवं वैलकम किट प्रदान की जायेगी।