श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिवस पर वाल्मीकि कर्मचारियों का किया सम्मान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर )नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर में प्रभु श्री राम की अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस के शुभ अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल मौजपुर ने अनोखी पहल का परिचय दिया उन्होंने बाल्मिक समाज के नगर पालिका कर्मचारियों को शाल उडाकर साफा बंधन माला पहना कर सभी का सम्मान किया गया । श्री श्याम मित्र मंडल की सदस्यों द्वारा प्रभु राम से क्षेत्र के विकास और खुशी की कामना की गई। ग्रामीणों ने इस पहल की काफी प्रशंसा की।इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पियूष सोनी अमित कटारा मुकली जैमन राकेश सेक्रेटरी पंकज कटारा मोहित जैन अखलेश सैनी कपिल मोदी विश्वाश शर्मा आदि मौजूद रहे।
- कमलेश जैन