रामलला मंदिर प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर ठाकुरजी मंदिर में हुए कार्यक्रम

Jan 11, 2025 - 19:30
 0
रामलला मंदिर प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर ठाकुरजी मंदिर में हुए कार्यक्रम

 सिरोही (रमेश सुथार)

रामजन्मभूमि स्थित रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ मंदिर प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर खंडेलवाल समाज के आराध्य देव ठाकुरजी चारभुजाजी मंदिर सदर बाजार सिरोही में भक्तों ने उत्साह पूर्वक महाआरती में भाग लेकर इसे हिन्दू गौरव दिवस के रूप में मनाया।

खंडेलवाल सेवा संघ के लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि शनिवार को समाज के मंदिर प्रांगण में बड़े पोल पर विशाल भगवा ध्वज महासंघ अध्यक्ष भगवती प्रसाद नाटाणी के सानिध्य में सेवा संघ सदस्यों और समाज बंधुओ की उपस्थिति में फहराया गया। लोगों ने प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए। अपराह्न महिला मंडली द्वारा सत्संग संकीर्तन में प्रभु भक्ति के साथ रामजी का गुणगान करते हुए भजनों की रमझट जमाई। शाम को प्रभु की महाआरती कर सभी को प्रसाद वितरित करके मुंह मीठा कराया। शाम होते ही स्त्री, पुरुष, युवा व बच्चों ने मिलकर मंदिर प्रांगण को टिमटिमाते दीपको से प्रज्ज्वलित करके आकर्षक रोशनी से जगमग कर दिया वही रंगीन लाईट डेकोरेश भी किया गया।  श्रद्धालुओं ने जन जन के आराध्य श्रीराम के 500 वर्षों के संघर्ष के बाद बने भव्य मंदिर को लेकर खुशी का इजहार करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर युवतियां ने रंगोली बनाकर भी स्वागत किया। आयोजन के दरम्यान सेवा संघ के चंद्रकांत खंडेलवाल, रोशन,दिनेश,सतीश कुमार,हरीश कुमार, दीपक कुमार,श्रवण कुमार, इंदरमल कायथवाल, भावेश,गुलाबचंद नाटाणी, जितेंद्र,लालचंद आदि ने भाग लेकर व्यवस्था को संभाला।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................