कालन्द्री पुलिस थाना मे होली पर्व और लोकसभा चुनाव को लेकर रेवदर पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी बैठक
सिरोही (रमेश सुथार ) शनिवार को पुलिस उपधीक्षक रेवदर रूपसिंह इंदा की अध्यक्षता में स्थानीय थाना परिसर में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थानाअधिकारी उदयसिंह ने सदस्यों से आग्रह किया कि रंगों का पर्व होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने व लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर धारा 144 का पूरी तरह पालन किया जाए। उप अधिक रेवदर रूपसिंह इंदा ने सदस्यों को बताया कि ऐसी कोई भी गतिविधि ना करें और कहीं भी कुछ भी संदिग्ध या गड़बड़ दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देकर अपनी जागरूकता दिखावा। उन्होंने साइबर क्राइम सहित व्यापारियों से कहा कि सीसीटीवी ऐसे लगाया जाय ताकि हर एक आने जाने वाले को भी कवर कर सके। साथ ही बताया कि आचार संहिता के चलते कहीं भी पैसे लेकर जाओ तो अपने पास डॉक्यूमेंट प्रूफ अवश्य रखें। साथ ही बताया कि बड़ा आयोजन जहां लोगों की भीड़ ज्यादा हो तो आपको बाकायदा आपको एसडीएम से परमिशन लेनी चाहिए जिससे आपको होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है। साथ ही बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें शराब पीकर वाहन नहीं चलावे। डीएसपी ने थानाधिकारी और ग्रामीणो से हल्का श्रेत्र की जानकारी ली इस दौरान थाना क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।