दीवार बना कर किए गए अतिक्रमण:कृषि मंडी में अवैध कब्जे पर पालिका प्रशासन की कार्रवाई
नदबई ,भरतपुर (कोशलेन्द्र दतात्रेय)
नदबई कृषि उपज मंडी परिसर के अंदर स्थित आबादी भूमि पर दीवार बना कर किए गए अतिक्रमण को नगर पालिका प्रशासन द्वारा शनिवार को हटवाया गया। यह कार्रवाई राजस्व टीम की पैमाइश के आधार पर की गई। नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव ने बताया कि, अतिक्रमण हटाने के लिए मंडी समिति को दो बार नोटिस जारी किए गए थे। पालिका प्रशासन ने मंडी समिति से स्वयं अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया, लेकिन निर्धारित समय सीमा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का जिम्मा स्वयं उठाया। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई राजस्व विभाग की टीम की देखरेख में की गई। टीम ने खसरा संख्या 3896 की पैमाइश की और अतिक्रमण को चिह्नित किया। इसके बाद पालिका प्रशासन ने जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण को हटा दिया।