अलवर में जिला स्तरीय जनसुनवाई में DM ने सुनी जनसमस्याएं
अलवर (अनिल गुप्ता) जिला कलक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें परिवादियों ने अपने मुख्य रूप से समस्या कलेक्टर के आगे रखी जिला कलेक्टर ने तुरंत उनका समाधान किया। जनसुनवाई की जानकारी देते हुए ADM सिटी बीना महावर ने बताया प्रत्येक माह जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है और जनता की समस्याओं को सुना जाता है जिसमें यूआईटी नगर निगम में पटे व पानी वह पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही उन समस्याओं से पीड़ित लोग जनसुनवाई में पहुंचते हैं। आज भी सवा सौ से ज्यादा लोग जनसुनवाई में पहुंचे जिला कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा पिछली बार की तरह जनसुनवाई में कम लोग आने लगे हैं क्योंकि समस्याओं का समाधान हो जाता है। इस वजह से परिवादी नहीं आता और आने वाले समय में भी इसी तरह के जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा जिसमें आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।