जबरन विधुत कटौती को लेकर आमजन में रोष
राजगढ़। शहर के विभिन्न इलाको में हो रही जबरन विद्युत कटौती से आमजन सहित व्यापारी खफा हैं। विधुत विभाग की इस कार्यप्रणाली से उनमें आक्रोश पनप रहा है। मंगलवार को वार्डवासियों की बैठक उनका गुस्सा सामने आया। सबने एक स्वर से शहरी क्षेत्र में सुबह 6 बजे से की जा रही बिजली कटौती बंद किये जाने मांग की है। भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य अशोक बजाज, पूर्व पार्षद शिवशंकर अलवरिया व रामावतार शर्मा ने बताया कि विगत कई वर्षों से विधुत विभाग द्वारा जलापूर्ति के नाम से राजगढ़ शहर में प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक बिजली सप्लाई काट दी जाती है। विभाग ने अपनी मनमाने तरीके से अब इसे एक घंटे से बड़ाकर बिना वजह डेढ़ घंटा कर दिया है। सर्दियों में सुबह अत्यधिक अंधेरा होने से घर की कामकाजी महिला, घूमने जाने वाले बुजर्ग व ट्रैन पर जाने वाले पैसेंजर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अंधेरे में मन्दिर जाने वाली महिला भी असुरक्षित महसूस करती है। लोगो ने बताया कि अब बिजली सप्लाई अनावश्यक रूप से सुबह 7.30 बजे चालू की जा रही है। जबकि कटौती बढाने के कोई भी निर्देश किसी विभाग की ओर से नही दिये गए है। बजाज ने बताया की बेवजह कटौती को समाप्त करने के लिए 7 दिन पूर्व कनिष्ठ अभियंता से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने दो तीन दिन में अतिरिक्त आधे घंटे की कटौती समाप्त कर पूर्व की व्यवस्था लागू करने का आश्वासन दिया। लेकिन एक पखवाड़े होने पर भी विभाग की ओर से व्यवस्था को दुरस्त नही किया गया। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि यदि 3 दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो विधुत कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।