राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का आगाज
झुंझुनू। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में हुआ उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री माननीय झाबर सिंह खर्रा थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक राजेंद्र भाम्बू ने की । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि किसान नेता एवं पूर्व विधायक उदयपुरवाटी शुभकरण चौधरी , भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनिया, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, जिला कलेक्टर रामवतार मीणा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयसिंह मांठ थे । मुख्य वक्ता संगठन के संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम जी शर्मा रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । जिला शाखा झुंझुनू द्वारा आए हुए समस्त मंचस्थ अतिथियों का साल साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि झाबर सिंह खर्रा ने संगठन द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा बताया कि यह राजस्थान का सबसे पुराना एवं मर्यादित शिक्षक संगठन है । उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की संस्कारवान शिक्षा देना शिक्षक का महत्वपूर्ण कर्तव्य है और इस कर्तव्य को आपको बखूबी निभाना है जिससे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत की जो संकल्पना दी गई है उसको यह युवा पूरा कर सकें । उन्होंने शिक्षक वर्ग की तृतीय श्रेणी अध्यापकों की स्थानांतरण संबंधी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर इस पर मजबूती के साथ पैरवी करने की बात कही । अध्यक्षता कर रहे स्थानीय विधायक राजेंद्र जी भाम्बू ने कहा कि मैं सदैव आपके शिक्षक वर्ग की मांग को विधानसभा के पटल पर उठाता रहूंगा लेकिन आपकी भी है जिम्मेदारी है कि आप भी इस शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य जो कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है इसे आप जिम्मेदारी के साथ निभाए मुझे खुशी है कि आपका संगठन मोदी जी के पंच पर्ण कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है । माननीय जिला कलेक्टर महोदय ने कहा की शिक्षक वर्ग में वह ऊर्जा है कि उन्हें कोई भी कार्य दे दिया जाता है तो उस जिम्मेदारी के साथ पूरा करते हैं । उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर शिक्षकों की संबंधित समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। विश्वभंर जी पूनिया द्वारा बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने पर शिक्षकों से संवाद किया गया एवं बच्चों को मोबाइल से दूर रखें इस विषय पर शिक्षकों के साथ चर्चा की । संगठन महामंत्री रामदयाल मीणा द्वारा संगठन वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने भी शिक्षकों को संबोधित किया । अंत में संगठन के प्रशासनिक अध्यक्ष श्रीमान सियाराम जी शर्मा ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया एवं सभी शिक्षकों को अपने मांगों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी ध्यान दिलाया उन्होंने आए हुए मेहमानों से समस्त मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया। इस प्रांतीय सम्मेलन के संयोजक श्री उम्मेद सिंह जी डूडी ने बताया कि सम्मेलन में राजस्थान के सभी जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षक भाग ले रहे हैं और इन दो दिनों में शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षार्थी पर मंथन होगा एवं नई शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत चर्चा की जाएगी मंच संचालन राजकुमार मूंड व नवीन शर्मा द्वारा किया गया।
- सुमेर सिंह राव