गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा दूर, उदयपुरवाटी में यश हॉस्पिटल का हुआ भव्य उद्घाटन

Oct 12, 2024 - 17:19
 0
गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा दूर, उदयपुरवाटी में यश हॉस्पिटल का हुआ भव्य उद्घाटन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में जयपुर रोड पर शनिवार को विजयदशमी के अवसर पर उच्च क्वालिटी एवं सुपरस्पेशयलिटी चिकित्सा सुविधा युक्त यश अस्पताल का भव्य उद्घाटन फीता काट कर किया गया l  विद्वान पंडितो द्वारा विधि विधान से मंत्रोचार के साथ अस्पताल का शुभारंभ एवं गृह प्रवेश करवाया गया l  अस्पताल का भव्य उद्घाटन एवं डॉ अनिमेष  गुप्ता का गृह प्रवेश परम सानिध्य श्री श्री दयाल दास महाराज खाकी अखाड़ा नरसिंह भगवान मंदिर सीकर एवं मंत्र सांवताराम महाराज धनावता धाम के सानिध्य में किया गया l इस दौरान डॉक्टर अनिमेष गुप्ता ( अस्थि रोग विशेषज्ञ ) एवं डॉ रीना अग्रवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ ) ने बताया कि अब उदयपुरवाटी एवं आसपास के लोगों को गंभीर बीमारी के दौरान इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा l इस दौरान विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जगदीश मोदी डिप्टी सुपरिंटेंडेंट सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर, डॉ अजय चौधरी प्रदेश अध्यक्ष ऑल राजस्थान इन सर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन, डॉ गिरधर गोयल रजिस्टार राजस्थान मेडिकल एसोसिएशन, डॉ वेद प्रकाश मीणा समन्वयक MNDY मेडिकल कॉलेज , डॉक्टर अटल चौधरी सीकर जिला अध्यक्ष ऑल राजस्थान इन सर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन, डॉ विनय गहलोत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नीमकाथाना, डॉ राजकुमार डांगी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनू, डॉ सुनील गोरा राजस्थान उपाध्यक्ष उपचार, डॉ अर्जुन सिंह शेखावत सीकर आदि थे l इनके अलावा कस्बे के कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग भी अस्पताल के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................