अशोक कुमार मीना होगे सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) दौसा
दौसा (चेतन गुर्जर) कृषि विभाग द्वारा जारी किए गए स्थानान्तरण आदेशों के द्वारा दौसा में सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) के पद पर अशोक कुमार मीणा को लगाया था, शुक्रवार को अशोक कुमार मीणा ने सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) दौसा के पद पर कार्य भार ग्रहण कर लिया है। मीना ने बताया जिले के किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का पूरा प्रयास किया जायेगा एवं किसानो को खेती - बाड़ी से जुड़ी नवीनतम तकनीकी देकर जागरूक किया जाएगा। कार्यालय में जिले के किसानो, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने मीना का माला, साफा पहना कर स्वागत किया गया इस अवसर पर जिले के कई किसान व विभागीय कार्मिक मौजूद रहे।