कोटड़ी लुहारवास के झोपड़िया आश्रम में निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा

May 23, 2024 - 17:49
 0
कोटड़ी लुहारवास के झोपड़िया आश्रम में निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा

जयरामदास आश्रम में ब्रह्मलीन संत रामकुमार दास महाराज की मूर्ति स्थापना एवं चरण पादुका कार्यक्रम संपन्न - भंडारे में उमड़ा जनसैलाब, रात्रि में खूब जमी भजन संध्या : काशीमय बना जयरामदास आश्रम  महंत लक्ष्मण दास के सानिध्य में आयोजित हुआ भव्य आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
 सीकर जिले के खंडेला तहसील क्षेत्र के कोटड़ी लुहारवास के झोपड़िया आश्रम में महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कोटडी के गोपीनाथ जी मंदिर से झोपड़िया आश्रम तक निकाली गई कलश यात्रा में तकरीबन 2000 से अधिक महिला पुरुष शामिल हुए। इस ऐतिहासिक कलश यात्रा का जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया। कलश यात्रा के साथ में रामकुमार दास महाराज की मूर्ति को पालकी में बैठाकर नगर भ्रमण करवाया गया। जगह-जगह महाराज के अनुयायियों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल तथा जूस की व्यवस्था की गई। तत्पश्चात बाबा रामकुमार दास महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं चरण पादुकाओं की स्थापना की गई।

कोटड़ी आश्रम परिसर राम नाम के जयकारों से गूंज उठा। महाआरती के पश्चात भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। इससे पूर्व रात्रि में सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें कोटपूतली के गायक कलाकार और पार्टी द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। डांसर कलाकार ने कार्यक्रम में समा बांधा। इस दौरान एक दिवसीय मेले का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान के कोने-कोने से 13 मंडलों के संत महंतो ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर कोटड़ी जयरामदास आश्रम के महंत लक्ष्मण दास महाराज द्वारा संत महात्माओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में खंडेला विधायक सुभाष मील, जयपुर के हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, रैवासा धाम के महंत राघवाचार्य, छैल छबीले शरणाचार्य छारसा धाम, रामविलास दास त्रिवेणी धाम, हरीदास हरण्या, भीवांदास, जनार्दन दास नारायणपुर, रामनरेश दास बांरा, बलेश्वर दास कोटपूतली, बजरंगदास डोकण, मुरलीधर सिरोही, सियाराम दास भूदोली, रामदास गांवली, लखन दास घाघड़ाली, गंगादास छावनी, एडवोकेट सरफराज खान दायरा,आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, किशोरपुरा सरपंच मोहनलाल सैनी, गोपाल सिंह शेखावत पोंख, जगदीश प्रसाद महरानियां सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................