धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम करने के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
तीन बीघा जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवाई
उदयपुर (मुकेश मेनरिया) उदयपुर की बड़गांव थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी दलीचंद पुत्र चुन्नीलाल निवासी देवाली और नंदलाल उर्फ नंदु पुत्र कुका निवासी शोभागपुरा को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी पूरण सिंह ने बताया- प्रार्थी डालु गमेती पिता देवा भील ने 9 जनवरी 2025 को थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि आरोपी दलीचंद और नंदलाल को उसने कविता गांव स्थित प्लॉट बेचा था। जिसके 10 लाख रुपए नकद प्राप्त किए। बकाया राशि रजिस्ट्री के बाद देना तय हुआ, जिसका एक इकरार लिखा गया था।
उसके बाद 19 दिसंबर 2024 को दोनों आरोपियों ने बेची हुई जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस बुलाया। फिर वह और उसका बेटा व परिजन वहां गए। रजिस्ट्री कागजात तैयार कर उन पर हस्ताक्षर किए। प्रार्थी ने बताया कि 2 से 3 दिन बाद जांच के लिए उनके घर रजिस्ट्री कार्यालय से एक अधिकारी आए। उन्होंने बताया कि आपने आपकी हाथीधर्रा स्थित सवा तीन बीघा जमीन को दलीचंद को बेची है?
इस पर प्रार्थी ने बताया कि उसने तो कविता गांव स्थित प्लॉट बेचा था। हाथीधर्रा में कोई जमीन नहीं बेची। रजिस्ट्री कार्यालय से आए अधिकारी से पता लगा कि दोनों आरोपियों ने धोखाधड़ी से उसकी हाथीधर्रा स्थित जमीन की रजिस्ट्री करा ली। इसके बाद पुलिस में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया।