रणजी ट्रॉफी के शेष दो मैच लिए 18 वर्षीय बैट्समैन कार्तिक शर्मा का राजस्थान टीम में चयन
भरतपुर ( कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) बीसीसीआई द्वारा पूर्व से ही आयोजित की जा रही रणजी ट्रॉफी के शेष दो मैच लिए भरतपुर जिले के राइट हैंड ओपनर बैट्समैन 18 वर्षीय कार्तिक शर्मा का राजस्थान की 15 सदस्यीय टीम में चयन हुआ है। जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि यह मैच विदर्भ के ख़िलाफ़ 23 जनवरी से 26 जनवरी तक जयपुर के के. एल सैनी स्टेडियम पर आयोजित होगा।
सचिव ने यह भी बताया कि पिछले दिनों बीसीसीआई द्वारा आयोजित की गई वींनू मांकड़ ट्रॉफी में कार्तिक ने पूरे भारत में नंबर वन पर 500 रन बनाए थे तथा विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी राजस्थान की तरफ़ से सर्वाधिक 445 रन बनाए हैं तथा इस सीजन में अब तक 1650 रन बनाए हैं। इसी प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान की रणजी ट्रॉफी की टीम में चयन किया गया है एवं कार्तिक शर्मा पूर्व में अंडर-14 व 16 और अंडर-19 राजस्थान की टीमो में भी खेल चुके हैं तथा एनसीए भी कर चुके है व कार्तिक राजस्थान के इसे इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं जोकि एक ही साल में रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी व सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी अंडर-19 टेस्ट और वन डे खेल है।