बयाना उपखंड के तीन गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने pwd कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) बयाना उपखंड के तीन गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। धुरैरी, मावली और पुराहरलाल के ग्रामीणों ने बयाना-हिंडौन स्टेट हाइवे से जुड़ने वाली सड़क की खस्ता हालत को लेकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के कारण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। गंभीर मरीजों को अस्पताल ले जाने में एंबुलेंस चालक भी आने से मना कर देते हैं, जिससे मरीजों की जान को खतरा बना रहता है। इससे पहले ग्रामीणों ने उपखंडाधिकारी दीपक मित्तल और सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता बृजमोहन को भी ज्ञापन सौंपा था। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क का नवीनीकरण नहीं किया गया तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।