बैंक कर्मचारीयो ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

Aug 27, 2020 - 22:11
 0
बैंक कर्मचारीयो ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

डीग,भरतपुर,राजस्थान 
डीग –(27 अगस्त) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ शाखा डीग के प्रतिनिधी मण्डल ने ब्लाक अध्यक्ष मुन्नालाल के नेतृत्व में  बुधवार को एस डी एम हेमंत कुमार को ज्ञापन देकर बैंक द्वारा निजी लोन लेने वाले कर्मचारियों से मनमानी बसूली पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा डीग के द्वारा जिन कर्मचारियों ने बैंक से पर्सनल लोन ले रखा है उनके खाते से एक साथ चार  किस्तों की राशि  काट ली गई है इसका मतलब है कि कर्मचारी की एक महीने की पूरी तनख्वाह बैंक के द्वारा काट ली गई है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि यदि इस प्रकार पूरी तनखा को बैंक लोन  की किस्त के रूप में ले लेंगे तो कर्मचारी अपने घर का खर्च कैसे चलाएंगे। ज्ञापन में कहा गया है कि बैंकों के द्वारा कर्मचारियों से चार किस्तों की राशि एक साथ  न काटकर दो माह में दो -दो किस्तों की राशि काट लें जिससे कि कर्मचारियों के ऊपर अधिक भार भी नहीं आएगा और बैंक की किस्तें भी जमा हो जाएंगी।

  • संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow