सिरस में वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह व पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन
वैर , भरतपुर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरस में वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह व पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। साथ ही मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता हेतु सामूहिक शपथ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नरेश कुमार शर्मा सरपंच सिरस अध्यक्ष, महेश धाकड़ पूर्व सरपंच मुख्य अतिथि, देवीसिंह धाकड़ शिक्षाविद विशिष्ठ अतिथि व अभिभावकों, ग्रामवासियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों व विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी करने वाले विद्यार्थियों, भामाशाहों का माला, साफा व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन ओमवीर सिंह व ललित मोहन भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त आगन्तुकों का प्रधानाचार्य वेद प्रकाश गर्ग द्वारा आभार प्रकट किया गया।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय