26 जनवरी को होगा सर्व समाज के वरिष्ठ जनों व समाज सेवियों का का सम्मान
उदयपुरवाटी / चिराना (सुमेर सिंह राव)
श्री नवयुवक मंडल संस्थान ढहर चिराना द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सब्जी मंडी प्रांगण में नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल,सुरेंद्र सैनी फूलवाल अध्यक्ष नगरपालिका नवलगढ़, रामनिवास सैनी अध्यक्ष नगरपालिका उदयपुरवाटी का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष राधेकांत सैनी ने बताया कि मंचासिन अतिथियों का सम्मान संस्थान के पदाधिकारियों एवं समाज के प्रबुद्ध जनों के द्वारा किया जाएगा तो वहीं आयोज्य इस सम्मान समारोह में सर्व समाज के वरिष्ठ जनों व समाज सेवियों का सम्मान अतिथियों के कर कमलों द्वारा होगा।कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा अतःसमय पर पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में भागीदार बने।