डीजल पैट्रोल की बढाई रेटें वापस लेने की मांग
रूपवास भरतपुर
रूपवास 29 जून। भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तेजी से बढती डीजल पैट्रोल की रेंटों व सरकार के विरोध में यहां नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया तथा तहसीलदार सुश्री अलका श्रीवास्तव को प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपकर डीजल पैट्रोल की रेंटें घटाई जाने ओैर किसानों को इनपर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की मांग की। इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग व मास्क लगाने की अनिवार्यता का विशेष ध्यान रखा गया। किसान संघ के अध्यक्ष जीवनसिंह डागुर व अन्य कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिस तरह से इस शासन में किसान मजदूरों व बेरोजगार युवाओं और गरीबांे का शोषण व उनके हितों व मांगों की अनदेखी की जा रही है। ऐसा पहले कभी नही हुआ। उन्होंने कहा कि आज किसान दोहरी मंहंगाई की मार झेलने को मजबूर है। केन्द्र सरकार की गलत नीतीयों के कारण जहां किसानों की तमाम सब्सिडी एक एक कर समाप्त की जा रही है वहीं किसानों के उपयोग में आने वाली सभी चीजों व उपकरणों सहित डीजल पैट्रोल के दाम तेजी से बढाए जा रहे है। उन्होंने राज्य सरकार पर भी किसानों की उपेक्षा करने के आरोप लगाए व आश्चर्य व्यक्त किया कि जब विश्व में कच्चे तेल के भाव औंधे मुंह गिर रहे है तब हमारे देश में डीजल पैट्रोल उत्पादों के दाम सस्ते होने के बजाए आसमान छू रहे है। जिसका बुरा असर दैनिक उपयोग की सभी चीजों सहित ट्रांसपोर्टेशन व खेतीबाडी पर भी पडेगा।
राजीव झालानी की रिपोर्ट