बालाजी मित्र मंडल छावनी नीमकाथाना द्वारा संगम स्थल पर बजरंगधाम झड़ाया के महंत का सम्मान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
प्रयागराज कुंभ में बजरंगधाम झड़ाया के महंत का सम्मान श्री बिहारी जी बालाजी मित्र मंडल छावनी नीम का थाना द्वारा किया गया। सबसे पहले लगभग 25 पुरुषों व महिलाओं ने पावन प्रयागराज महाकुंभ संगम स्थल त्रिवेणी तट पर आस्था की डुबकी लगाई इसके पश्चात पंडित मनोज शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माला पहनाकर महाराज श्री का सम्मान किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी मदनलाल भावरिया का भी माला पहनाकर सम्मान किया गया।। महाराज द्वारा निशुल्क सेवा शिविर महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी तट संगम सेक्टर 21 प्रयागराज मैं लगाया गया है। सम्मान समारोह में छावनी नीमकाथाना के घनश्याम अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अनिल पोद्दार, कमलेश मैगोतिया ( अध्यक्ष अग्रवाल समाज नीमकाथाना) ,भगवान सहाय सैनी, लक्ष्मी नारायण शर्मा, राजू गुप्ता, डॉ रामस्वरूप सैनी, राकेश सैनी, बजरंग मीणा, दीपेंद्र शेखावत, अलकेश हिमांशु शर्मा, आयुष अग्रवाल, मुकेश बसोतिया आदि उपस्थित रहे।