महाकुम्भ संगम स्थल पर भगतों ने सन्तों का किया सम्मान किया :शेखावाटी के भगतगणों के सहयोग से रोज शुद्ध देशी घी में भंडारे का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
तीर्थराज प्रयागराज के संगम स्थल पर बजरंगधाम झड़ाया महंत श्री श्री 108 सीताराम दास जी व समाजसेवी मदनलाल भावरिया के सानिध्य में त्रिवेणी तट सेक्टर नम्बर 21 खाक चोक पर पचलंगी, झड़ाया नगर, सिरोही, गोविंदपुरा, दलेलपुरा, पापड़ा, बगोली , कटलीपुरा व आसपड़ोस के गॉव ढाणियों के लोगो के जन सहयोग से 03 जनवरी 2025 से रोज विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ विदेशी श्रद्धालुओं सहित 4-5 हजार भगतगण रोज शुद्ध देशी घी में बना प्रशाद ग्रहण करते हैं।
प्रयागराज महाकुम्भ का ये अद्भुत सयोंग 144 साल बाद आया है इस शुभ अवसर पर जो भी भगतगण दान करते है उनको महापुण्य प्राप्त होता है इस लिए रोज देश से करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर महाकुम्भ चलरहे भंडारों में श्रद्धापूर्वक दान करते है।
राम प्रवेश यादव जिला बलिया बिहार जिनके सहयोग से यहाँ रोज 24 घंटे रामधुनी व दोपहर को श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बजरंगधाम झड़ाया के महंत सहित शेखावाटी के समाजसेवी मदनलाल भावरिया, मुक्तिलाल सैनी, भगवान सहाय यादव व अन्य भगतगणों का माल पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर बजरंगधाम झड़ाया के महंत व समाजसेवी मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में मुक्तिलाल सैनी, भगवान सहाय द्वारा श्री राम कथा कर रहे सन्तों व रामधुनी में शामिल सभी कलाकारों का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
बजरंगधाम झड़ाया के महंत के सेवा भाव तथा शुद्ध देशी घी में बन रहे भंडारे व व्यवस्थाओं की चर्चा पूरे प्रयागराज में हो रही है । यहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लेने रोज साधु संत व मीडिया के लोग पहुँच रहे है और यहाँ की व्यवस्थाओं व प्रसाद की गुणवत्ता की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है। यहाँ वही कहावत चरितार्थ हो रही है कि आम के आम और गुठलियों के दाम। सेवा की सेवा और आदर व सम्मान भी।