प्रेम सिंह बाजोर ने खातियों की ढाणी स्थित सरकारी स्कूल में किया कक्षा कक्षा का लोकार्पण

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंकी गांव के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियों की ढाणी झडाया नगर में नवनिर्मित कक्षा कक्षा कैन शैड का लोकार्पण सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने कियाl राउमावि खातियो की ढाणी झड़ाया नगर मे भामाशाह द्वारा नव निर्मित कक्षा कक्ष व रंगमंच स्टेज मय टीन शेड का लोकार्पण प्रेमसिंह बाजौर अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड व राजस्थान सरकार व नरेन्द्र यादव जिला अध्यक्ष संयुक्त कर्मचारी महासंघ द्वारा किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास महाराज द्वारा की गईl अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से शेखावाटी परंपरा के अनुसार चुनरी का साफा पहनाकर जोरदार सम्मान किया गया l कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि समाज सेवा के कामों में भामाशाहों का बहुत बड़ा योगदान रहता है l
इस दौरान राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल बावरिया ने सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में लिखा है कि नीम का थाना को पुनः जिला एम सीकर को संभाग बनाया जाए l कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका नीमकाथाना महेंद्र गोयल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर, महेंद्र मंडिया चंदा देवी सरपंच पचलंगी, पूर्व उपप्रधान मदनलाल भावरिया, राजेन्द्र यादव सरपंच प्रतिनिधि, महावीर पुछला पूर्व सरपंच बनवारी लाल काकोड़िया पूर्व सरपंच, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्तिथ रहेl मंच संचालन संजय शास्त्री द्वारा किया गयाl विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीप सिंह यादव ने सभी आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया lकार्यक्रम को अनेक वक्ताओ ने संबोधित किया संस्था प्रधान दीप सिंह यादव ने विधायल शैक्षणिक व भौतिक संसाधनों के बारे मे बताया विधायल स्टाफ ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहना कर स्वागत किया l






