अवैध खनन कर मौरम ले जाते हुए ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर चालक को किया गिरफ्तार
वैर ,भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश आईपीएस, पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा एवं वृत्ताधिकारी वृत भुसावर धर्मेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना हाजा से टीम गठित की गई। दिनांक 01.02. 2025 को मुखबिर खास की सूचना पर थानाधिकारी नरेंद्र सिंह उ.नि.मय जाप्ता द्वारा कार्रवाई करते हुए वनरक्षित क्षेत्र खैर्रा से अवैध रूप से खनन कर अपनी ट्रॉली में मौरम भरकर लाते हुए एक ट्रैक्टर बिना नंबर मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई एवं रंग लाल मय ट्रॉली मौरम भरी हुई को मुलजिम योगेश पुत्र श्री भान जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी नगला तुला पुलिस थाना रुदावल जिला भरतपुर के कब्जे से जप्त किया गया। मुलजिम योगेश के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा नंबर 33/ 2025 धारा 41 ,42 राजस्थान वन अधिनियम व 303(2) बी.एन.एस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।