जरूरतमंद को खून देकर निभाया इंसानियत का फर्ज
मकराना (मोहम्मद शहजाद) जिले के पीह निवासी अम्बा कंवर का बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में इलाज के दौरान 2 यूनिट ब्लड की जरूरत को देखते हुए विद्युत विभाग में कार्यरत जीशान अली पुत्र मोहम्मद अली ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए रक्तदान कर सेवा का कार्य किया। हरसौर निवासी शफी मोहम्मद की प्रेरणा से जीशान अली ने समय रहते खून की जरूरत को देखते हुए हॉस्पिटल पहुंच रक्तदान किया। इस दौरान अम्बा कंवर के जवाई अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि एक ओर जहां खून के दलाल इंसानियत को तार तार कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर एक मुस्लिम भाई ने इंसानियत की खातिर बल्ड देकर जान बचाने का कार्य किया है। इस दौरान अजय सिंह ने जीशान के गले लगाकर धन्यवाद देते हुए कहा कि इंसानियत अभी भी जिन्दा है