सकट के रामेश्वर धाम में हुई राम व श्याम दरबार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, हजारों लोगों ने पाई पंगत प्रसादी
सकट. कस्बे की नदी किनारे स्थित रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान ट्रस्ट सकट के तत्वाधान में नवनिर्मित चार धाम राम एवं श्याम मंदिर में श्रीराम व श्याम दरबार सहित गणेश जी, खाटू श्याम जी, बद्री विशाल, जगन्नाथ, रामेश्वर धाम, गिर्राज धरण एवं वेद माता गायत्री आदि देवी देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम वाराणसी के ज्योतिषाचार्य विद्यासागर शास्त्री के द्वारा विधि विधान के साथ सम्पन्न करवाया गया। इस मौके पर मुख्य यजमान हरीश अंजू अटोलिया गुरुग्राम सहित दर्जनों श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में पूर्णाहुति दी। मंदिर का निर्माण और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान ट्रस्ट सकट की और से किया गया है। मंदिर महन्त रमाकांत जैमन व ट्रस्ट अध्यक्ष हरिमोहन शाहरा ने बताया कि भंडारा शुरू होने से पूर्व वंदावन के कथावाचक आचार्य गिऱधारी कृष्ण भारद्वाज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कहा कि मित्रता करो तो भगवान श्री कृष्ण और सुदामा जैसी करो सच्चा मित्र वही होता है जो अपने मित्र का विपत्ति के समय साथ दे और बिना बताए मदद करें। उन्होंने कहा कि आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है जब स्वार्थ पूरा हो जाता है मित्रता खत्म हो जाती है। सुदामा चरित सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए।
भंडारे में हजारों लोगों ने पाई पंगत पर प्रसादी: मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर आयोजित भंडारे में प्रसादी पाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी कस्बा सहित आसपास के दर्जनों गांवों के अलावा दिल्ली जयपुर दौसा अलवर बसवा बांदीकुई राजगढ़ के करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करने के लिए करीब दो बीघा खेत को काम लिया गया और भंडारे का प्रसाद ट्रैक्टर ट्राली में भरकर रखा गया। कार्यक्रम समापन के दौरान खंडेला धाम के अध्यक्ष आर सी गुप्ता ने मंदिर में सोलर प्लांट लगाने की घोषणा की। इस मौके पर पूरुषोतम खण्डेलवाल, चंद्र मोहन गीता देवी झालानी, संजय बबीता मित्तल, योगेश सविताआमेरिया, सतीश अनुराधा गर्ग, अनिल सुशीला तमोलिया, उमाशंकर मेहरवाल, मोहित मेहरवाल, अशोक,पवन चौधरी, रतन प्रजापत, लीला राम मीणा, रुप किशोर जैमन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट