तखतगढ़ में रावणा राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह, 85 प्रतिभाओ का किया सम्मान, समाज के विकास पर की चर्चा
तखतगढ़ (बरकत खा)
रावणा राजपूत समाज सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को तखतगढ़ फालना रोड स्थित भेरूजी मंदिर प्रांगण में रावणा राजपूत समाज प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ।
इस दौरान इसी वर्ष विश्वविद्यालय ओर बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे विधार्थियों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सरकारी सेवा में नियुक्त हुए कर्मचारियों, खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों समेत विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज की अन्य प्रतिभाओं को सम्मान किया गया, रावणा राजपूत समाज बन्धुओं ने सुमेरपुर विधानसभा 121 प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, किसान समिति अध्यक्ष जयेन्दर सिंह गलथनी का साफा पहनाकर मोमेंटो देखकर सम्मानित किया, समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह बांकली ने कहा कि समाज में बच्चों को उच्च शिक्षित करने के साथ उन्हें बेहतर भविष्य बनाने हेतु निरंतर मार्गदर्शन दिए जाने की आवश्यकता है। उन्हें समय पर प्रोत्साहित करेंगे तो उन्हें देखकर समाज के अन्य बच्चे भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने अपने क्षेत्र में बेहतर करेंगे। उन्होंने बताया कि रविवार को सम्मान समारोह में 85 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इस दौरान जिले की विभिन्न तहसीलों से आए समाज के अध्यक्षो ने भी समाज के विकास के लिए अपनी बात कही ।
इस दौरान समाज उपाध्यक्ष हडमत सिंह दुजाना, कोषाध्यक्ष पन्ने सिंह चौहान, सचिव तेजपाल सिंह पोमावा, आनन्द सिंह सोलंकी, सह कोषाध्यक्ष, महेन्द्र सिंह रामनगर सहसचिव,मागुसिह भाटी नगर अध्यक्ष सुमेरपुर, सोहन सिंह मागलीया सदस्य, रमेश सिंह साण्डेराव सदस्य, हिरसिह राठौड़ सदस्य, विक्रम सिंह चौहान सदस्य, लाखनसिंह भारुदा सदस्य, सोहन सिंह तखतगढ़, मनोर सिंह सोढा, शंकर सिंह आदि मौजूद रहे ।