बसंत पंचमी पर गायत्री प्रज्ञापीठ भूरिकुड़ी में हुआ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
अखिल विश्व गायत्री परिवार की स्थानीय शाखा के तत्वाधान में स्थानीय गायत्री प्रज्ञापीठ भुरिकुड़ी में बजरंग लाल सोनी के मुख्य आचार्यत्व एवं अविनाश कुमार तंवर तथा सजना देवी के मुख्य यजमानत्व में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।जिसमें उपस्थित लोगों ने गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ देश की खुशहाली एवं लोक शांति के लिए यज्ञ में आहुतियां अर्पित की।
गायत्री परिवार के द्वारा बसंत पर्व पर गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के आध्यात्मिक जन्म दिवस को बौध दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजन के आचार्य बजरंग लाल सोनी ने विस्तार से गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा के जीवन व्रत के बारे में जानकारी दी। साथ ही बसंत से संबंधित कविता एवं दोहे की प्रस्तुति दी ।सर्वोदय कार्यकर्ता बद्री प्रसाद तंवर ने भी बसंत पर्व के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि बसंत पर्व जीवन के नवनिर्माण एवं प्रकृति के सृजन का पर्व है।
इस अवसर पर समाजसेवी एडवोकेट मोतीलाल सैनी, उप कोषाधिकारी मोहनलाल असवाल ,अविनाश तंवर ,सजना देवी ,रतनलाल टांक, आशीष तंवर ,सुनील कुमार तंवर ,मदनलाल सैनी, बनवारी लाल आड़तियां, डिंपल तंवर ,देवीका तंवर ,हिमांशु सैनी सहित कई लोग उपस्थित थे। ओम शांति एवं सर्वे भवंतु सुखिनः वैदिक मित्रों के साथ आयोजन का समापन किया गया।