तखतगढ़ नगर पालिका ओर ठेकेदार की लापरवाही की वजह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर सैनिक कॉलोनी निवासी
तखतगढ़ (बरकत खां)
तखतगढ़ कस्बे में अभी ठीक से बरसात की शुरुआत भी नहीं हुई पहली बारिश में ही सैनिक कॉलोनी वार्ड नं 23 की हालत बत्तर हो गई। वार्ड संख्या 23 सैनिक कॉलोनी की हालत तों इतनी खराब हो गई कि कॉलोनी से निकलना तों दुर घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है
सैनिक कॉलोनी निवासी पारस सिंह ने बताया कि महिलाओं और बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। जहां ना तो कोई बच्चा स्कूल जा पा रहा न ही कोई सब्जी फल बेचने वाला आ रहा है इसी तरह की हालत लगभग सनावद की कॉलोनी की हो गई। पारस सिंह ने यह भी बताया कि जहा तक पालिका प्रशासन से सीसी रोड बन रहा था वहा तक पालिका ने बनाया भी नहीं व भी अधूरा छोड़ दिया है। कई बार कॉलोनी वासियों ने नगर पालिका जा कर लिखित व मौखिक भी शिकायत भी की है। मगर नगर पालिका इन समस्याओं से सैनिक कॉलोनी वासियों को निजात दिलाने में असफल साबित हो रहीं हैं