अलवर सांसद खेल उत्सव के तीसरे चरण में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान मैदानों में दिखाई दिया संघर्षशील मुकाबला

Feb 3, 2025 - 20:05
 0
अलवर सांसद खेल उत्सव के तीसरे चरण में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान मैदानों में दिखाई दिया संघर्षशील मुकाबला

भिवाड़ी (मुकेश कुमार)

भिवाड़ी. वी-शक्ति के बैनर के अंतर्गत अलवर सांसद और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘खेलो इंडिया’ की प्रेरणा से अलवर संसदीय क्षेत्र में आयोजित हो रहे अलवर सांसद खेल उत्सव के अंतर्गत आज राज ऋषि कॉलेज के खेल मैदान में क्वार्टर फाइनल मैच का पहला मुकाबला महिला टीम राजगढ़ और रामगढ़ के बीच हुआ। राजगढ़ टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रामगढ़ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात ओवर में अपने 4 विकेट खोकर 54 रन बनाए। जवाब में, राजगढ़ टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया और जीत दर्ज की। इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए सपना को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
वहीं, दूसरा मुकाबला पुरुष टीम राजगढ़ और रामगढ़ के बीच हुआ। इस मुकाबले में राजगढ़ टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 12 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। जवाब में, रामगढ़ टीम 12 ओवर में 9 विकेट गंवाकर केवल 105 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। इस मुकाबले में अंकित ने शानदार बल्लेबाजी की और अल्फाज ने अच्छी गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाने में सहायता की। वहीं, नीमराणा के राठ इंटरनेशनल स्कूल में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में पहला मुकाबला तिजारा और किशनगढ़ टीम के बीच हुआ। इस मुकाबले में किशनगढ़ टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................