भाजपा के दिग्गज नेता एवं रामगढ़ पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा का गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सानिध्य में किया गया भव्य स्वागत
खैरथल -तिजारा (जयबीर सिंह)
कोटकासिम पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम की आध्यात्मिक बैठक के दौरान भाजपा के दिग्गज नेता राजनीतिक जगत की महान हस्ती रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा पहुंचे।
इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने पटका माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर ज्ञान देव आहूजा का जोरदार स्वागत किया। वही ज्ञान देव आहूजा ने भी वंदे मातरम जय श्री राम और भारत माता के जयकारे लगवाएं जिसने लोगों का मन मोह लिया। भाजपा के दिग्गज नेता ज्ञान देव आहूजा ने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज से कहा तन मन धन से हम आपके साथ हैं और आपका और आपके कार्यकर्ताओं का कोई कार्य रुकने नहीं देंगे और ज्ञान देव आहूजा ने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सनातन धर्म के कार्यों की बहुत प्रशंसा की। इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा राष्ट्र के लिए जीने वाले लोग और समाज सेवा करने वाले लोग महान होते हैं।
इस दौरान पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी गुरुदेव भास्कर भारद्वाज,राजनीतिक जगत की महान हस्ती भाजपा के दिग्गज नेता रामगढ़ पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा,डॉ राजेश सैनी, डॉक्टर पंकज सैनी, सत्संग सचिव संस्कार उर्फ गोली प्रजापत, विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री मुकेश सैनी, नंदी गौशाला संचालक पवन सोनी, धर्मपाल मास्टर, हीरालाल लखेरा, गयासिराम सैनी, भागीरथ भारद्वाज, पंकज पवार, अनिल कुमार, राजेश कुमार, प्रेम गुप्ता,हरीश कुमार, सनी कुमार, नूतन भूषण, बने सिंह, मोनू कुमार, लीलू यादव, महावीर यादव, रिंकू कुमार, सुमित वर्मा और पवित्र मनन दीप सत्संग परिवार के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद एवं गौ सेवा संगठन के कार्यकर्ता शहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही।